Product Description
अनुज्ञा (A Text Book of Hindi Reader)
लेखक: अरविन्द मोहन द्विवेदी
कताब का साराँँश:
हमारी इस किताब की शुरुवात ‘प्रभु नमन‘ प्रार्थना से होती है। जिसके द्वारा बच्चो में ईश्वर के प्रति श्रद्वा बढ़ती है। हमनें इस पुस्तक के प्रत्येक पाठ के शुरू मेें पाठ का उद्वेश्य व पाठ का सार दिया हुआ है। जिसे पठ़ कर पहले ही यह ज्ञात हो जाता है कि इस पाठ का उद्वेश्य क्या है, अथवा इस पाठ से हमें क्या शिक्षा मिलती है। हमनें प्रत्येक पाठ के अन्त में शिक्षको के लिए जमंबीपदह जपचे भी दिए है।
Content Inside:
* पाठ पर आधारित प्रश्न
* मौखिक प्रश्नः इनके द्वारा बच्चे एक या दो शब्दो में अपना उत्तर आसानी सें दे सकते है।
* लिखित प्रश्नः ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर बच्चे अपनी उत्तर पुस्तिका में संक्ष्प्ति रूप में देते है।
* सही गलतः ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर सही या गलत के रूप में देना होता है।
* बहुविकल्पीय प्रश्नः प्रत्येक पाठ के अन्त में ऐसे प्रश्न दिए हुए है जिसका कोई एक उत्तर सही होगा
* व्याकरण पर आधारित प्रश्न जैसे पर्यावाची शब्द विलोम शब्द वचन आदि सभी प्रकार के प्रश्नो को प्रत्येक पाठ के अन्त दिया
हुआ है।
* इस पुस्तक के प्रत्येक पाठ के में हमनें हिन्दी के साथ अग्रेंजी भाषा का प्रयोग भी किया है जिससे बच्चो को भाषा के अनुवाद
के तरीको का ज्ञान हो।
* हमनें इस पुस्तक को आकर्षित बनाने के लिए सुन्दर चि़त्रो एंव रंगो का प्रयोग किया है जिससे बच्चो में पुस्तक को पठ़ने की
रूचि बठ़ती है। है।
* प्रत्येक पाठ के अन्त में छात्रो के लिए क्रियाकलाप दी हुई है। एंव प्रत्येक पाठ के अन्त में उच्च स्तरीय विचार कौशल दिया हुआ
है जिससे छात्रो के सोचने की ़क्षमता का विकास होता है।